प्रयागराज, मई 19 -- इलाहाबाद संग्रहालय की ओर से सोमवार को आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों और सीमा पर तैनात सैनिकों के सम्मान के उद्देश्य को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिसर में स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से सजाया गया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यवाहक निदेशक श्वेता सिंह ने कहा कि देश की एकता व अखंडता को सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। इस मौके पर डॉ. अजय कुमार मिश्र, डॉ. नमिता मलिक, सुनील पांडेय व डॉ. सोनिका तिवारी आदि मौजूद रहे। वहीं संग्रहालय परिसर में चल रही ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के अंतर्गत गैलरी वॉक थ्रू कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। राज्य पुरातत्व निदेशालय हरियाणा की डॉ. सुरुचिका चावला ने प्रतिभागी बच्चों को पावर प्वाइंट के माध्यम से पुरा...