कोडरमा, दिसम्बर 12 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि सीआरपीएफ जवान सुजीत कुमार सिंह का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह जब उनके पैतृक गांव देवीपुर पहुंचा, तो पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। जवान को अंतिम बार देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर किसी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन हो गया था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मालूम हो कि बुधवार की रात ड्यूटी के दौरान सुजीत कुमार सिंह की मौत हो गई थी। सीआरपीएफ के जवानों ने पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचते ही अपने वीर साथी को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गांव के सैकड़ों लोग शहीद सुजीत के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। सैकड़ों लोगों की भीड़ ने दी अंतिम विदाई जवान सुजीत कुमार सिंह की अंतिम यात्रा देवीपुर स्थित दुर्गा मंडप से स्थानीय मुक्तिधाम तक निकाली गई। इस दौरान हजारों ...