गाजीपुर, जुलाई 21 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चित्रकोनी गांव निवासी सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर पद पर तैनात 59 वर्षीय इरशाद खां का रविवार की सुबह दिल्ली के मैक्स अस्पताल में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। इरशाद की तैनाती दिल्ली में थी। तिरंगा में लिपटा पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर पत्नी नूरजहां के साथ दोनों पुत्र व दोनों पुत्रियां का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। बड़े भाई नगर पंचायत दिलदारनगर के पूर्व सभासद शमशाद खान ने बताया कि सोमवार की शाम को चित्रकोनी गांव के कब्रिस्तान में जवान का शव दफनाया गया। इरशाद खान अपने पीछे दो पुत्र वसीम, जीशान व दो पुत्री तब्बसुम व शहीना छोड़ गए हैं। जिनकी शादी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...