हजारीबाग, अक्टूबर 7 -- चौपारण (हजारीबाग) प्रतिनिधि। चौपारण का बहादुर जवान अमित सिंह डेंगू से जिंदगी की जंग हार गया। कोल्हुआ निवासी बीएसएफ जवान अमित का दिल्ली में इलाज के दौरान शनिवार को असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे चौपारण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर पैतृक गांव पहुंचा, तो हर आंख नम थी और पूरा माहौल गमगीन हो गया। बीएसएफ के विशेष विमान से दिवंगत का पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची लाया गया, जहां से बीएसएफ के वाहन से उन्हें उनके गांव कोल्हुआ पहुंचाया गया। रांची से गांव तक के रास्ते में जगह-जगह लोग अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे। जैसे ही पार्थिव शरीर केंदुआ गांव पहुंचा, परिजनों की चीख-पुकार से इलाका गूंज उठा। देर शाम बीएसएफ और चौपारण पुलिस की मौजूदगी में पूरे...