बुलंदशहर, जनवरी 24 -- बुलंदशहर। जिले की खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव बगराई निवासी शहीद मोनू चौधरी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर खुर्जा की सीमा में पहुंचा। जहां से लोगों ने अंतिम यात्रा शुरू निकाली। यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। मोनू चौधरी (26 वर्ष) पुत्र प्रताप सिंह मूल रूप से गांव दाऊपुर जिला अलीगढ़ के रहने वाले थे। करीब पांच वर्ष की आयु से वह बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के गांव बगराई में अपनी बुआ के घर रह रहे थे। जहां रहकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूर्ण की। जिसके बाद वह वर्ष 2019 में सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना का बुलेटप्रूफ ट्रक कैस्पिर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें वह शहीद हो गए। शनिवार को तिरंगे में लिपटा हुआ उनका पार्थिव शरीर खुर्जा की सीमा में पहुंचा। जहां बगराई गांव से उनकी शव यात्रा ...