बुलंदशहर, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार यान आज संविधान का यह 79 वां पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। बाजारों में तिरंगे झंडों से दुकानें कई दिन से सजी हुई हैं। खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ है। सभी वर्ग के लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। आजादी के शूरवीरों की याद दिलाने वाला कालाआम सजाया गया है। रात्रि के समय लोग काला आम पर आकर सेल्फ ले रहे हैं। शहीदों व महापुरुषों की प्रतिमाओं को पूरी तरह से चमका दिया गया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को देश के इतिहास सबसे यादागार दिन माना जाता है। शुक्रवार को देश का 79 वां स्वतंत्रता का पर्व जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। आजादी के महापर्व को लेकर युवाओं से लेकर सभी वर्ग के लोगों में पूरा उत्सा...