बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच। तिरंगा हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है। इस वर्ष देश अपनी आजादी के 78वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और समर्पण के भाव से हम देश के निर्माण के कार्य में जुटें। यह विचार किसान पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ एसपी सिंह ने तिरंगे को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में वितरित करते हुए व्यक्त किये। सचिव ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को वितरित किए। कार्यक्रम का संयोजन डॉ सत्यभूषण सिंह ने किया। उप प्राचार्य प्रोफेसर डॉ मोहम्मद उस्मान, डॉ सीडी सिंह बिसेन,डॉ शिवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ बाल गोविंद, डॉ रामबदन वर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...