मऊ, अप्रैल 28 -- पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत में लोगों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कैडिंल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के सदस्य, व्यापारिक संगठनों के सदस्य समेत संभ्रांत नागरिक हाथों में तिरंगा और मोमबत्ती लेकर चल रहे थे। साथ ही साथ लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान भाजपा नेता डॉक्टर बिरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही भारत सरकार द्वारा सिंधु जल समझौता स्थगित करने के कदम की सराहना किया। मनोज जायसवाल ने कहा कि समय आ गया है जब भारत सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाए। कैंडल मार्च के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी मौलवी अफरोज आलम ने कहा आतंकी हमले ने पूरी मानवता को शर्मशार करने का काम किया है। आतंकवाद के खिलाफ स...