गिरडीह, नवम्बर 18 -- गिरिडीह। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी स्तर पर संचालित यूनिटी मार्च अभियान के अंतर्गत मंगलवार को गिरिडीह में भव्य जिला स्तरीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में और मेरा युवा भारत (माई भारत) गिरिडीह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) गिरिडीह कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई। पदयात्रा को मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे और लोगों के बीच देशभक्ति का जज्बा जगा रहे थे। पदयात्रा से पूर्व बच्चियों ने लोकनृत्य की भी प्रस्तुति की। पदयात्रा में 500 से अधिक युवाओं ने की सहभागिता जिला स्तर...