धनबाद, अगस्त 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता स्वतंत्रता दिवस को आईआईटीयन कुछ अलग ढंग से मना रहे हैं। हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी वेबसाइट/पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं। छात्र देशभक्ति का गौरवपूर्ण भाव भी दिखा रहे हैं। इस स्वतत्रंता दिवस पर तिरंगे के साथ आईआईटीयन ने 10 हजार सेल्फी अपलोड करने का लक्ष्य रखा है। संस्थान के आठ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मियों को फोटो अपलोड करने को कहा गया है। बताते चलें कि केंद्र सरकार के आह्वान पर देश के सभी नागरिक 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों और कार्यस्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे है। तिरंगे के साथ सेल्फी अलपोड करने की अपील केंद्र सरकार की ओर से की गई है। आईआईटी धनबाद के उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को हमलोग धूमधाम को मना रहे हैं। 10 हजार सेल्फ...