रांची, अगस्त 1 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। एनके एरिया में इस साल काफी भव्य तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर शुक्रवार को महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने एसीसी और वेलफेयर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने समिति के सदस्यों से इस पर चर्चा करते हुए बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सभी सीसीएल कार्यालय को भव्य रूप से तिरंगा रंग में सजाया जाएगा। सभी परियोजनाओं में इसको लेकर निर्देश जारी किया गया है। साफ- सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। डकरा स्टेडियम में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी साज- सज्जा कराया जाएगा। ताकि इस बार स्टेडियम आने वाले लोगों को कुछ अलग बदलाव दिख सके। बैठक में समिति के मिथिलेश कुमार सिंह, शैलेश कुमार, स...