फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद। स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूलों में राष्ट्रभक्ति का माहौल बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी स्कूलों को 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों में तिरंगे के प्रति गर्व और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा दिया जा सके। जिले में सीबीएसई के जुडे करीब 222 स्कूल हैं। इन स्कूलों में लाखों विद्यार्थी पढ़ते हैं। वहीं विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस काे शुरू किए गए अभियान का पहला चरण छात्रों की रचनात्मकता और भावनाओं को अभिव्यक्त करने पर केंद्रित है। इस दौरान स्कूलों की दीवारों और सूचना पटों को तिरंगा-थीम पर आधारित चित्रों और कलाकृतियों से स...