वाराणसी, अगस्त 16 -- वाराणसी। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, बरेका कंचनपुर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का नेतृत्व किया। समारोह की शुरुआत में एमपी सिंह के निर्देशन में स्काउट दल की ओर से गार्ड आफ आनर किया गया। विद्यार्थियों ने फ्लैग सॉन्ग, देशभक्ति कविता और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया। रिद्धि सिंह के कविता पाठ और बाल वाटिका के छात्रों के नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया। एलपी सिंह कहा कि देश की तरक्की के लिए युवाओं को आगे जाने की जरूरत है। कार्यक्रम का समन्वय पल्लवी ने किया। इस मौके पर एमके मिश्र, दिनेश सिंह, मनोज सिंह, पल्लवी ठाकुर, प्रदीप कुमार, नवीन, एकता, सहरीश मैडम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...