दरभंगा, मई 9 -- दरभंगा। भारतीय सेना विश्व स्तर पर अपनी मजबूती तथा नयी तकनीकों के लिए चर्चित है। साथ ही अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर चुनौती से निपटने में सक्षम है। भारतीय तिरंगे की सलामती के लिए पूरा देश सेना और सरकार के साथ है। ये बातें दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने पर्री में सैकड़ों समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा की समाप्ति के बाद कही। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर की गयी सैन्य कार्रवाई के समर्थन तथा सेना के हौसले को बढ़ाने के उद्देश्य से सांसद डॉ. ठाकुर के नेतृत्व में लगभग एक किलोमीटर तक तिरंगा यात्रा के माध्यम से झंडा लहराते हुए देश की सेना जिंदाबाद, जय हिंद, जय भारत, पाकिस्तान होश में आओ जैसे नारे लगाए गए। सांसद डॉ. ठाकुर ने इस सैन्य कार्रवाई को अंजाम देने वाली ...