चंदौली, अगस्त 12 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गई। सरकारी गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के अलावा सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिन पहले ही सरकारी इमारतों को तिरंगे रोशनी से सजाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 7 बजे विद्यालय के छात्रों की ओर से प्रभात फेरी निकालने के लिए डीआईओएस और बीएसए को निर्देश दिया। वहीं सुबह साढ़े 7 बजे क्रास कंट्री दौड़ 6 किमी सकलडीहा मार्ग पर जिलाधिकारी आवास गेट से प्रारंभ होकर बर्थरा नहर से पुनः वापस जिलाधिकारी आवास गे...