मिर्जापुर, जनवरी 27 -- मिर्जापुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर मां विंध्यवासिनी धाम में भक्ति और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस खास दिन मां विंध्यवासिनी को तीन रंगों की मालाओं और अशोक चक्र से सजाया गया, जिससे उनकी तिरंगी आभा भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई। मां का यह विशेष श्रृंगार भारत के गौरव, संविधान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनकर सामने आया। विंध्यधाम उमड़े श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के भव्य रूप को देखकर अभिभूत हो गए। दिनभर में करीब चार लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मां विंध्यवासिनी का श्रृंगार अनूठा था। मां को केसरिया, सफेद और हरे रंग की मालाओं से सजाया गया, जो राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक है। इसके साथ ही मां की प्रतिमा के चारों ओर अशोक चक्र भी उकेरा गया, जिससे उनकी छवि बेहद भव्य...