मधुबनी, अगस्त 12 -- जयनगर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल की ओर से 'हर घर तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ प्रात: 06:00 बजे वाहिनी मुख्यालय से हुआ, जो लगभग 11 किलोमीटर के मार्ग से होते हुए पुन: मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। रैली कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के निर्देशन एवं श्री हरेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसमें उप कमांडेंट विवेक ओझा सहायक कमांडेंट नरेन्द्र कुमार सिंह अधीनस्थ अधिकारी, 60 अन्य बलकर्मी तथा महिला कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली मुख्यालय, जयनगर रेलवे स्टेशन, शहीद चौक, जयनगर बाजार, कमला पुल, बाईपास हाईवे, देवधा नागरिकों के उत्साह एवं स्वागत का साक्षी रहा। प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लिए, देशभक्ति के नारों के साथ आगे बढ़ते हुए 'हर घर तिरंगा...