हाजीपुर, अगस्त 14 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिला गंगा समिति नगर परिषद हाजीपुर और भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली के संयुक्त तत्वावधान स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा और हर घर तिरंगा, हर घाट तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली की ओर से जिले भर में 'हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सैकड़ों स्काउट, गाइड, प्रशिक्षक और स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। शुरुआत सुबह ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद मुख्यालय से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर 'वंदे मातरम्, 'भारत माता की जय और 'जय हिंद जैसे गगनभेदी नारे लगाए। यात्रा के दौरान लोगों को अपने घरों...