मुरादाबाद, अगस्त 14 -- नगर व क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस से पहले बाजारों में तिरंगा सामग्रियों की दुकान दो दिन पूर्व से सजी हैं। लोगों ने अपने हिसाब से तिरंगा सामग्रियों को खुद के लिए और बच्चों के लिए खरीदारी करनी वैसे तो दो दिन पूर्व से ही शुरू कर दी थी लेकिन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के समय तिरंगा ध्वज आदि की जमकर बिक्री हुई पूरे दिन चहल पहल रही। स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। सरकारी कार्यालय में ध्वजारोहण की तैयारी की जा रही हैं। स्कूल कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बच्चे रिहर्सल कर रहे हैं। नगर पंचायत कार्यालय कांठ, नगर पंचायत कार्यालय ऊमरी कला, खंड विकास कार्यालय छजलैट, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांठ, तहसील कांठ, ब्लाक संसाधन केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहकारी गन्ना विकास समित...