कानपुर, मई 22 -- कानपुर। आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा क्षेत्रवार निकाली जा रही तिरंगा शौर्य यात्रा की कड़ी में गुरुवार को किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र की यात्रा निकली। यात्रा की अगुवाई में निकली साढे पांच किमी की यात्रा में हर एक के हाथों में तिरंगा और देशभक्ति गानों की बज रही धुन से माहौल सराबोर दिखा। इस दौरान भारत माता की जय और वंदेमातरम से माहौल गूंज उठा। आपरेशन सिंदूर उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को सबक सिखा दिया। शौर्य तिरंगा यात्रा सीटीआई चौराहे से शुरू होकर चावला मार्केट, पॉपुलर धर्मकांटा, जूही डिपो, बारादेवी होते हुए साइट नंबर वन चौराहे तक निकाली गई। यात्रा में जनसैलाब उमड़ सा पड़ा। देशभक्तों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकार...