लखनऊ, मई 13 -- मुख्यमंत्री की ओर से 5-कालीदास मार्ग से बुधवार की सुबह आठ बजे से तिरंगा शौर्य यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर शहर के नौ मार्गों पर सुबह छह बजे से ही ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। सामान्य यातायात के लिए डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग का अभाव रहता है तो प्रतिबंधित मार्ग पर भी उसके वाहन, एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन, आकस्मिक सेवा वाहन आदि को अनुमति दी जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर -9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। -डिगडिगा/ताज अंडरपास की तरफ से आने वाला यातायात समतामूलक चौराहा से बैराज रोड होते हुए पीएनटी बालू अड्डा से डालीगंज, सिकंदराबाग होकर अथवा आरआर बंधा चौराहा से पेपरमिल तिराहा से सिकंदराबाग चौराहा होते हुए जाएगा। -पीएनटी बालू...