गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर। बिजली निगम के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का आंदोलन जारी है। गुरुवार को बिजली कर्मियों ने मोहद्दीपुर मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर निजीकरण के विरोध में नारे लगाए। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि भारत छोड़ो आंदोलन की पूर्व संध्या पर आठ अगस्त को बिजली कर्मी कॉर्पोरेट घरानों, सार्वजनिक क्षेत्र में पावर सेक्टर छोड़ो अभियान चलाएंगे, इसको लेकर आठ अगस्त से 15 अगस्त तक बिजली कर्मी प्रतिदिन तिरंगा लेकर व्यापक जनसंपर्क कर आम लोगों को बिजली के निजीकरण से होने वाले नुकसान से अवगत कराएंगे। इस अवसर पर काफी संख्या में बिजली कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...