लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रदेश के समस्त ऊर्जा निगमों के बिजलीकर्मी 8 अगस्त से 15 अगस्त तक सार्वजनिक क्षेत्र में पॉवर सेक्टर को बचाये रखने के लिए तिरंगा लेकर अभियान चलाएंगे। संघर्ष समिति अग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन की तर्ज पर कारपोरेट सेक्टर सार्वजनिक क्षेत्र में पॉवर सेक्टर छोड़ो अभियान काकोरी क्रांति के 100 वर्ष पूरा होने पर 8 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस तक चलाएगी। इसमें बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीयिनर और अभियंता शामिल होंगे। संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने कहा कि अभियान का उद्देश्य किसानों, गरीब और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को बिजली निजीकरण के नुकसान से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के तहत 42 जनपदों की बिजली कारपोरेट घर...