अररिया, जनवरी 28 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही शीतलहर रहने के बाबजूद लोगों का उत्साह कम नहीं दिखा। संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया। बच्चों ने सुबह में प्रभातफेरी निकाली। इस दौरान वीर शहीदों की याद नारे लगाए। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख आशिया देवी, सुरपत सिंह उच्च विद्यालय में प्रभारी एचएम गुरु चरण पासवान, साक्षरता कार्यालय में बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता, प्रेस क्लब में राज कुमार झा, सीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार, थाना में थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार, किसान भवन में कृषि पदाधिकारी सुधाकर कुमार, तहसील कचहरी में सीओ राकेश कुमार, न्यू शांति नर्सिंग होम में डॉ. क्रांति गांधी ने ध्वजारोहण किया। पंचायत भवन में मुखिया साजदा खातून, जदयू कार्यालय में अजय आनंद, भाजपा कार्यालय में पवन ह...