मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिलेभर में हर्षोल्लास का माहौल है। गांव से लेकर शहर तक तिरंगा यात्राएं निकाली गई। लोगों ने अपने घरों पर तिरंगे फहराए। सरकारी कार्यालय और शहर के प्रमुख स्थल रात के समय बिजली की रोशनी से जगमग हो उठे। देशभक्ति के तराने भी गूंजे । शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। गुरुवार को विभिन्न संगठनों की ओर से तिरंगा वितरण और तिरंगा यात्राएं निकाली गई। लोगों के बीच जोश का माहौल रहा। वाहनों पर भी लोग तिरंगा लेकर निकले। गलियों, बाजारों और चौराहों पर देशभक्ति के तराने गूंजते रहे। गुरुवार की रात कलक्ट्रेट, विकास भवन, शहीद स्मारक, बीएसए ऑफिस और डीआईओएस कार्यालय, जिला अस्पताल, बीएसए कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों को सजाया गया। डीएम उमेश मिश्रा ने लोगों से हर घर पर तिरंगा लगाकर स्वतंत्रता दिवस मनाने का आह्...