अमरोहा, अगस्त 17 -- हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर सबसे बेहतर तिरंगा लाइटिंग की व्यवस्था करने में अमरोहा नगर पालिका कार्यालय ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। डीएम निधि गुप्ता ने प्रथम स्थान के लिए ईओ डा. बृजेश कुमार को, द्वितीय स्थान के लिए थाना अमरोहा देहात को और पंचायत भवनों पर तिरंगा लाइटिंग के लिए डीपीआरओ पारुल सिसौदिया को तीसरे स्थान के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लाइटिंग अभियान में बेहतर प्रदर्शन के चयन के लिए डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व और एएसपी की संयुक्त कमेटी गठित की थी। ईओ ने बताया कि अभियान के तहत न केवल शहर में बल्कि जोया रोड पर ग्रीन कालोनी में भी तिरंगा झंडे उपलब्ध कराए गए। अभियान के तहत लोगों के घर-घर झंडे लगवाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...