कन्नौज, मई 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भारतीय सेना के ऐतिहासिक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश में गर्व और जोश का माहौल पैदा कर दिया है। इसी कड़ी में नगर की पुरानी गल्ला मंडी में सैकड़ों लोग एकत्र हुए और तिरंगा झंडा लहराकर सेना के अदम्य साहस और शौर्य को सलाम किया। इस अवसर पर उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखते ही बनता था। जहां लोगों ने नारे लगाए और सेना की इस अभूतपूर्व कार्रवाई की सराहना की। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने इस अवसर पर कहा ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और रणनीतिक नेतृत्व के कारण हमारी सेना ने पाकिस्तान के सात शहरों में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया। यह कार्रवाई न केवल आतंकवाद के ख...