बहराइच, अगस्त 14 -- रिसिया,संवाददाता। चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल श्यामा देवी बालिका इंटर कालेज की बच्चियों ने तिरंगा लहराकर देश प्रेम के नारे लगाते हुए हुंकार भरी। कस्बे के चंद्र शेखर बालिका इंटर कालेज की ओर से प्राचार्य मधु चौधरी की अगुवाई में हर घर तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। बच्चियों के हाथो में तिरंगा लहरा रहे थे,और हुंकार के साथ देश प्रेम के नारे लग रहे थे। बच्चियों की यह रैली कालेज से निकल कर रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए गांवठ माता मंदिर तिराहा तक जाकर वापस कालेज में जाकर समाप्त हुई। परसीमा मोरिन,शशि वर्मा,सीमा,आरती,अमिता, जया विश्वकर्मा,अनुराधा,हिमांशु आदि थे। उधर क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। नानपारा के एस्डीएम और सीओ भी तिरंगा लेकर निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...