मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुरादाबाद। हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनजर जिले में प्रशासनिक स्तर से व्यापक स्तर पर तैयारी की गई हैं। मंगलवार को ग्राम्य विकास विभाग की देखरेख में ब्लॉक वार रैली निकाली गई। जिसमें कर्मचारी, अधिकारी, युवा और गांव के लोग शामिल हुए। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश के तहत प्रत्येक विकास खंड स्तर पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। विकास खंड मूढ़ापांडे और विकास खंड ठाकुरद्वारा में ब्लाक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खंड शिक्षा अधिकारी सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) खंड प्रेरक, ग्राम पंचायत सचिव और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हर घर तिरंगा रैली में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को अप...