लखनऊ, अगस्त 17 -- राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तिरंगा रैली कार्यक्रम से ठीक पहले गोमतीनगर के हैनीमैन चौराहे पर बड़ा हादसा टल गया। विधायक ओपी श्रीवास्तव के कार्यक्रम स्थल के पास, नाले पर लगाए गए खराब पत्थरों के कारण बुजुर्ग कार्यकर्ता संजीव डे फिसलकर नाले में जा गिरा। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई, लेकिन घटना ने नगर निगम के ज़ोन-4 अभियंत्रण विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर निगम के अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा का कहना है की नाला एलडीए का है। जबकि एलडीए का कहना है की नाल नगर निगम को कई साल पहले हैंडओवर हो गया था। उधर स्थानीय निवासियों व प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है की नाले के पत्थर में कोई सरिया ही नहीं पड़ी थी। सीमेंट कंक्रीट का डालकर सीधे रख दिया गया था जिसकी वजह से खड़े होते हो यह गिर गया। लोगों ने...