बागपत, अगस्त 13 -- नगर पंचायत टीकरी तत्वाधान में हर घर तिंरगा,हर घर स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ तिंरगा रैली निकाली गई। नगर पंचायत कार्यालय से रैली का चेयरमैन प्रतिनिधि उपेंद्र राठी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली में छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जानलेवा है आदि नारे लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली नगर पंचायत से शुरू होकर मैन बाजार होते हुए दोघट मार्ग से निकल कर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक विनोद कुमार, महकसिह, सचिन रुहेला, पीयूष जैन, विकास राठी, आशीष राठी, मोनु, कृष्णपाल राठी, गौरव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...