विकासनगर, मई 28 -- देश की सैन्य शक्ति और वीरता के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बुधवार को पछुवादून और कालसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना को सम्मानित करने के उद्देश्य से तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली। भाजपा द्वारा आयोजित यह यात्रा तिरंगों के साथ देशभक्ति के नारों की गूंज के बीच केदारावाला और कालसी के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान जय हिंद और जय भारत से गांव-कस्बे गूंज उठे। भाजपाइयों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की रणनीतिक दक्षता, साहस और बलिदान का प्रतीक है। भाजपा के विकासनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनुज गुलेरिया ने कहा कि सेना की वीरता को नमन करने और युवाओं में देशभक्ति का संचार करने के लिए यह यात्रा निकाली गई है। यह एक छोटा प्रयास है, लेकिन एक बड़ा संदेश है कि देश अपने सपूतों को कभी नहीं भूलता। भारतीय सुरक्षा...