प्रयागराज, अगस्त 14 -- मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल परिसर स्थित कॉलेज ऑफ नर्सिंग में गुरुवार को तिरंगा महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, तिरंगा ध्वज राष्ट्र के आन-बान और शान की पहचान है। तिरंगा अमर बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और साहस का प्रतीक है। कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ. श्याम सुंदर शर्मा ने विचार रखे। छात्र-छात्राओं ने तिरंगा पर केंद्रित आकर्षक रंगोली सजाई। देशभक्ति गीत, नृत्य की मोहक प्रस्तुति की। डॉ़ मनीष कुमार गोयल, हिमांशु सोनी, आरती, मुकुट शर्मा, ज्योति श्रीवास्तव, अर्चना चौधरी, नीलम पाल, मोनिका पाल, शालू तिवारी, वर्षा, निहारिका, शाहीन जहां, नीता दीक्षित मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...