गंगापार, अगस्त 10 -- हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गरियावां में बच्चों ने काकोरी कांड पर सुलेख प्रतियोगिता, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। आनापुर के चौकी प्रभारी एसआई मारुतिनंदन तिवारी, एसआई बृजभान कुमार, कांस्टेबल जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल बालगोविंद यादव और कांस्टेबल तेजपाल सिंह को शिक्षिकाओं एवं विद्यालय की छात्राओं ने तिरंगा सौंपा। थाना प्रभारी और उनकी टीम द्वारा भी बच्चों को चिप्स, पेंसिल और चॉकलेट उपहार स्वरूप भेंट किए गए। एस आई मारुति नंदन द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया और पढ़ने पढ़ाने के प्रेरणास्पद उद्बोधन से बच्चे अत्यंत उत्साहित हुए। सभी प्रकार के प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रद्धा सि...