गुड़गांव, अगस्त 13 -- गुरुग्राम। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुगाम में शुरू हुआ राष्ट्रीय अभियान हर नागरिक विशेषकर युवाओं के मन में देशभक्ति की अखंड ज्योति को और अधिक प्रखर करने के साथ ही भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत के रूप में काम करेगा। भारत का राष्ट्रध्वज देश के गौरव और मूल्यों का प्रतीक है। आजादी के इस अमृत महोत्सव पर हर प्रदेशवासी के घर जब तिरंगा लहराएगा तो निश्चित तौर पर यह भाव उत्सव का माहौल पैदा करेगा। डीसी अजय कुमार ने बताया कि अभियान के तहत जिले में ग्राम पंचायतों, सरकारी विभागों तथा शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पोस्टर मैकिंग, निबंध लेखन, स्वच्छता अभियान सहित तिरंगा यात्रा जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हमारा राष्ट्रीय ध्वज न ...