श्रावस्ती, अगस्त 14 -- गिरंटबाजार,इकौना,संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे तिरंगा यात्रा अभियान के तहत गुरुवार को जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के माध्यम से घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की गई। हरदत्तनगर गिरंट थानाध्यक्ष महिमा नाथ उपाध्याय के नेतृत्व में बाजार में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें भारत माता की जय के नारे लगाए गए। यह यात्रा थाने से शुरू हुई और बाजार का भ्रमण करते हुए थाने में समाप्त हुई। इस मौके पर लोगों से घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की गई। नगर पंचायत कार्यालय इकौना से उप जिलाधिकारी पीयूष जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इकौना नगर के प्रमुख मार्ग वार्ड बेचूबाबा,आजाद नगर,महावीर नगर,तिलक नगर, लाजपत नगर,कबीर नगर, बस अड्डा संजय पार्क होकर भारत ...