लोहरदगा, मई 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। तिरंगा यात्रा का आयोजन कर शुक्रवार को लोहरदगा वासियों ने आपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को सम्मान दिया। शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक पूरा देश सेना के साथ बैनर तले सुबह आठ बजे तिरंगा यात्रा अपर बाजार, गुदरी बाजार, शास्त्री चौक,अमला टोली,होते पावरगंज चौक पहुंची । तत्पश्चात नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के समक्ष इकट्ठा होकर वीर सैनिकों के लिए उद्घोष, माल्यार्पण, पुष्प अर्पण,सामूहिक राष्ट्र गान, शहीदों के लिए मौन रखकर कार्यक्रम समापन की गई। वक्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगांव में और अन्य आतंकवादी घटना के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर भारतीय सैनिकों के द्वारा पाकिस्तान के अंदर कई आतंकवादी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें सैकड़ों आतंकवादी मारे गए। स...