बलिया, मई 22 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद सैन्य जवानों के अदम्य साहस व पराक्रम के सम्मान में बुधवार को क्षेत्र के मुड़ेरा गांव स्थित पंचायत भवन से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में शामिल लोग हिन्दुस्तान जिंदाबाद, सोफिया कुरैशी और ब्योमिका सिंह जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय आदि नारे लगाते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया। इस दौरान तिरंगा यात्रा के संयोजक सोनू सिंह, सह संयोजक धीरज तिवारी, रागिनी सिंह, श्रीनाथ मठ के महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि, पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह, रिटायर सैनिक निर्मल पांडे, अमित सिंह, सलामुद्दीन अंसारी प्रधान, इंद्रजीत सिंह, दिनेश सिंह, सुनील दूबे, अविनाश सिंह, अजीत भारद्वाज आदि रहे।...