सासाराम, मई 21 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सैनिकों के शौर्य के सम्मान में बुधवार को भाजपा तिलौथू इकाई द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा ग्रामीण बैंक के समीप स्थित भाजपा कार्यालय से शुरू होकर जगदेव चौक होते हुए सरकारी अस्पताल के पास समाप्त हुई। बताया जाता है कि यात्रा के दौरान भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, वंदे मातरम, शहीद सैनिक अमर रहे, देश की सेना जिंदाबाद आदि नारे लगाये गए। दो साल की बच्ची भी यात्रा में कदमताल मिला रही थी। मौके पर मंडल अध्यक्ष ऋतुराज उपाध्याय,अभय प्रजापति, अजय यादव, संतोष शुक्ला, विनोद कुशवाहा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...