अलीगढ़, मई 30 -- फोटो 00 अलीगढ़ । शिवाजी पार्क प्रताप नगर से शाम को हमारी सेना के शौर्य और सम्मान में संघ महिला समन्वय द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर डॉ दिव्या लहरी द्वारा बौद्धिक सत्र लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य ररूप से भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार बाबूराम एवं उनकी धर्मपत्नी ने संयुक्त रूप से किया। यात्रा शिवाजी पार्क से होते हुए अहिल्या बाई की प्रतिमा सारसोल चौराहा पर पहुंची। जहां मुख्य अतिथि पूजा सिंघल महापौर धर्मपत्नी एवं मेघा द्वारा अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। काली मंदिर में सभी ने भारतीय सेना के सम्मान में दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर यात्रा में विभाग सह संघचालक ललित, विभाग महिला संयोजिका प्रज्ञा, महानगर कार्यवाह रतन सह कार्यवाह, पंकज, डॉ सुनील वार्ड अध्यक्ष, राजबहादुर, अजय, महानगर म...