बहराइच, मई 16 -- बहराइच । प्रदेश की मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार बेबी रानी मौर्य का 17 मई को जनपद आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मंत्री मौर्य सुबह 10.30 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन, बहराइच पहुंचेंगी। सुबह 11.15 बजे शहीद पार्क कचेहरी रोड बहराइच में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। इसके बाद मंत्री मौर्या दोपहर 12.45 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन पहुंचेंगी। दोपहर दो बजे से विकास भवन सभागार में देवीपाटन मण्डल के समस्त जनपदों के विभागीय अधिकारियों के साथ जिले में संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक करेंगी। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...