जौनपुर, अगस्त 21 -- जौनपुर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त को निकाली गई तिरंगा यात्रा ने जौनपुर जिले का नाम इतिहास में दर्ज करा दिया। पुलिस लाइन से शाही किले तक निकाली गई करीब पांच किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस उपलब्धि पर बुधवार को योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल की ओर से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को सम्मानित किया गया। योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल से आए आचार्य डॉ. यश पराशर और डॉ. मालविका वाजपेयी ने कलक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि तिरंगा यात्रा जनपदवासियों के उत्साह और सहयोग से ही संभव हो पाई। कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में तीनों चरणों में जौनपुर में सर्वाधिक तिरंगा रैलिय...