उन्नाव, अगस्त 12 -- असोहा, संवाददाता। ब्लॉक मुख्यालय से निकली तिरंगा यात्रा में लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। ब्लॉक मुख्यालय से सोमवार तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो क्षेत्र के चंदनखेड़ा, कालूखेड़ा, भवानीगंज व मौरावां होते हुए पुरवा में समापन हुआ। तिरंगा यात्रा की अगुवाई कर विधायक अनिल सिंह ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंच कर रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख असोहा आनंद गुप्त, ब्लॉक प्रमुख पुरवा सतीश चौधरी, ज्ञानेंद्र, दिनेश प्रधान, चमन, ज्ञान, साधु, आशीष, पिंटू व शारदा सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी तथा भाजपाई मौजूद रहे। यात्रा में युवाओं में खास जोश देखने को मिला। आजादी से ओत प्रोत गीतों पर युवा थिरकते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...