कौशाम्बी, अगस्त 12 -- पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज (गल्र्स इंटरमीडिएट कॉलेज) में मंगलवार सुबह तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्रबंधक डा. प्रभुशंकर शुक्ला ने विद्यालय में ध्वजारोहरण कर राष्ट्रगान के साथ शुभारम्भ किया गया। यात्रा में विद्यालय के छात्र-छात्रों के साथ कैडेट रक्षा कोर फाउंडेशन डिवीजन प्रयागराज के सैकड़ों कैडेट ने ध्वजारोहण में प्रतिभाग किया। इसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें विद्यालय के कक्षा आठ से 12 तक के हजारों छात्र-छात्राओं ने अपने स्वेच्छा से प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा को डा. प्रभु शंकर शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा विद्यालय कैंपस से निकलकर जीटी रोड से होते हुए पूरामुफ्ती थाने के समीप पहुंची। वहां से निकलकर मनौरी एयर फोर्स के समीप पहुंचकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कैडेट रक्षा कोर के कैडे...