कोडरमा, अगस्त 15 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया में भाजपा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में निजी स्कूलों के छात्रों की भागीदारी को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने आपत्ति जताई है। गुरुवार को इन नेताओं ने उपायुक्त (डीसी) को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बच्चों को राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल कराना नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा कानून का उल्लंघन है और यह बच्चों पर अत्याचार के समान है। उनका आरोप है कि यह कार्य राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...