चतरा, अगस्त 13 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा में शामिल होने चतरा जा रहे दो लोग संघरी घाटी में सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायल प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कसमार गांव निवासी बच्चू तुरी एवं राजेंद्र भारती का नाम शामिल हैं। दोनों व्यक्ति बजरंग वाहिनी के द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा में शामिल होने चतरा जा रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल चला रहे बचू तुरी की स्थिति गंभीर है। जबकि मोटरसाइकिल पर पिछे बैठा राजेंद्र भारती को मामूली चोट आई है। दोनों को सदर अस्पताल चतरा में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा गंभीर रूप घायल बचू तुरी को उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...