पीलीभीत, अगस्त 11 -- पूरनपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। बाइक से निकाली गई यात्रा में देश भक्ति के नारों ने सभी को अमर शहीदों की याद दिला दी। एक समय पूरा माहोल देश भक्ति के रंग में रंग गया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से विधायक बाबूराम पासवान के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के आह्वान पर शहीदों को याद करते हुए देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से किया गया। यात्रा की शुरुआत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और युवाओं ने तिरंगे से सजी बाइकों के साथ हिस्सा लिया। यात्रा कोतवाली रोड, स्टेशन रोड, तिरंगा चौराहा होते हुए माधोटांडा और कलीनगर तक गई। पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारों और तिरंगे क...