मऊ, अगस्त 11 -- मऊ। भाजपा कोपागंज मंडल के सदस्यों ने रविवार को तिरंगा यात्रा गौरीशंकर मंदिर से ब्लाक परिसर स्थित शहीद स्मारक तक निकाली गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र भारत माता की जय... वंदे मातरम् के गगन भेदी जयकारों से गूंज उठा। देश की आजादी में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए पूरे उत्साह, उमंग के बीच यात्रा पूरी हुई। इस बीच लोगों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। शहीद स्मारक पर आयोजित सभा में यात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अखिलेश तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारत के उन वीर सपूतों को समर्पित है। जिनके बलबूते हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। सैनिकों के अदम्य बलिदान के वजह से प्रत्येक देशवासी चैन की सांस लेता है। भारत की जनता उनकी सदैव ऋणी रहेगी। कार्यक्रम म...