बरेली, अगस्त 15 -- बरेली, भारत के 79 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूरन लाल लोधी के नेतृत्व में डीडी पुरम स्थिति वीरांगना अवंतीबाई लोधी चौक से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान वन्दे मातरम् और भारत माता की जय का गगनभेदी उद्घोष/ नारे लगाते करते हुए डीजे और गाजे-बाजे के साथ यात्रा आगे बढ़ती गई। राजेन्द्र नगर स्थित शहीद पंकज अरोरा चौक, सूद धर्मकांटा चौराहा प्रेमनगर, भारत सेवा ट्रस्ट, कुहाड़ापीर स्थिति चित्रगुप्त चौक, महादेव सेतु, बाबा भीमराव अम्बेडकर पार्क कोतवाली, सिविल लाइन्स हनुमान मंदिर, पटेल चौक, गांधी पार्क चौकी चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, सुधीर जैन चौक, सैन्य क्षेत्र प्रवेशद्वार कैंन्ट होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई चौक पर सभी समाजों को राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संगठित ह...