सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को डुमरियागंज, भनवापुर व भारतभारी मंडल में भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान जय हिंद, जय भारत, भारत माता की जय व मेरा तिरंगा मेरा अभिमान जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। इससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। भनवापुर मंडल में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ चौखड़ा चौराहा से हुआ जो पंचायत भवन के सामने जाकर समाप्त हुई। वहीं डुमरियागंज मंडल में रामलीला मैदान से शुरू होकर, रोडवेज, मंदिर चौराहा, ब्लॉक होते हुए बैदौला चौराहे तक यात्रा निकाली गई। जबकि भारतभारी मंडल में यात्रा अमौना पांडेय स्थित नगर पंचायत कार्यालय के पास से शुरू होकर बढ़नी चौराहे पर समापन भाषण के साथ संपन्न हुई। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा, हर घर तिरंगा और तिरंगा...